क्या लिखूं,
तू कहे झूठ, चल तेरी वफ़ा लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे आशा, तुझसे मिलने का वक्त लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे अंधेरा, अपनी मैं कहानी लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे सवेरा, अनजान एक सफ़र लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे सपने, नया कोई संसार लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे डर, अकेलेपन का नाम लिखूं
क्या लिखूं,
तू कहे मौसम, बदलते शब्द मैं रोक सकू
क्या लिखूं,
तू कहे गुस्सा, कमजोरी को मैं शब्द दू
क्या लिखूं,
तू कहे खुशी, अब चंद पल मैं क्या लिखूं
Comments
Post a Comment